उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादी घिरे

उधमपुर में...- India TV Hindi

छवि स्रोत : पीटीआई
उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) आतxकी ग्रुप के भारी हथियारों से लैस 4 आतंकवादी फंसे हुए हैं। इन्हें सुरक्षाबलों ने घेर रखा है।

घिरे हुए हैं आतंकी

डिफेंस प्रवक्ता ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कठुआ में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया और कठुआ-बसंतगढ़ बॉर्डर पर आतंकवादियों को घेरा गया। पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और दोनों तरफ से कुछ राउंड फायरिंग भी हुई है।

मिली है खुफिया जानकारी

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, चुनावों के चलते आतंकवादी गतिविधियों में एकाएक तेजी देखने को मिल रही है। यहां 3 चरण में चुनाव होंगे, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसी के चलते खुफिया एजेंसियों को प्रदेश के कई हिस्सों में आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली, जिसमें जम्मू-कश्मीर चुनाव और कैलाश कुंड यात्रा पर हमले की आशंका जताई गई है। आगे कहा गया कि आतंकी सुरक्षाबलों और पुलिस के ठिकानों पर भी हमला कर सकते हैं।

जानकारी दे दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का गठन पाकिस्तान में साल 2000 में किया गया था। मौलाना मसूद अजहर ने इस संगठन को भारत में आतंक फैलाने के उद्देश्य से बनाया। इस संगठन को भारत सरकार ने बैन कर रखा है। बैन आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद देश में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार है, जिसमें 2019 का पुलवामा बम विस्फोट भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Assembly Elections: बदली-बदली नजर आ रही है पुलवामा की तस्वीर, 35 साल बाद चुनावों में बिखरा नया रंग

Source link

Leave a Comment

Read More

Read More