दैनिक उजाला-24 ब्यूरो, शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 आईएएस अधिकारियों को उनके वर्तमान स्थान से बदलते हुए प्रदेश में इधर से उधर किया है। एक लंबे अर्से बाद एक साथ इतने बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं उत्तर प्रदेश में। इन तबादलों में शाहजहांपुर के जिलाधिकारी पद पर भी फेरबदल किया गया है।
अब शाहजहांपुर में धर्मेंद्र प्रताप सिंह जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करेंगे। धर्मेन्द्र प्रताप सिंह अभी तक नगर विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। बता दें कि शाहजहांपुर के नवागत जिलाधिकारी नई दिल्ली नगर निगम के निदेशक तथा नई दिल्ली स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त सीईओ के पद पर भी रहे हैं।
जबकि 6 जनवरी 2022 से लगातार जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे आईएएस अधिकारी उमेश प्रताप सिंह को भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।