संजय जैन शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा नगर विद्युत उपकेंद्र में फीडर की इनकमिंग ट्राली में चूहा घुसने से नगर की विद्युत आपूर्ति लगभग 18 घण्टे बाधित रही। आखिरकार बिजली विभाग की तमाम कोशिशों के बाद ही आपूर्ति सुचारू हो सकी।
पिछले बुधवार से जनपद शाहजहांपुर में कभी झमाझम तो कभी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इससे मौसम के तीखे तेवरों में तो कमी आई लेकिन बगैर बिजली के लोगों को पानी तक को तरसना पड़ गया। आखिर इंतजार कोई एकाध घंटे का नहीं पूरे 18 घंटे लग गए विद्युत आपूर्ति बहाल होने में। सोचो इस सारे कारनामे के पीछे कौन हो सकता है। आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि लोगों की परेशानी का सबब बना एक चूहा!
बुधवार को शाम से हो रही बारिश के चलते कटरा विद्युत उपकेंद्र में तेज धमाके के साथ बिजली ठप हो गई। शाम छः बजे से गई बिजली का फाल्ट
ढूंढने में जुटे रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी। इस दौरान कटरा नगर क्षेत्र की लगभग छः हजार जनता परेशान हो गई क्योंकि बिजली गुल तो घरों से पानी लापता। ढूंढते ढूंढते पस्त हो गए विद्युत कर्मी लेकिन फाल्ट मिला तो उपकेन्द्र की इनकमिंग ट्राली में। जिसमें एक चूहा घुसा हुआ मिला। हालांकि उसके प्राण पखेरू उड़े हुए थे। बिजली कर्मचारी ट्राली सही कर विद्युत आपूर्ति चालू ही कर पाए थे कि अचानक दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर बने लाल पम्प के पीछे 33 केवीए लाइन का तार टूट कर गिरने से लाइन टू फेस हो गई।
तब तक आधी रात बीत चुकी थी और वर्षा थी कि थमने का नाम नहीं ले रही थी। तेज हवाओं के थपेड़े अलग से। लेकिन वाह रे! कटरा विद्युत उपकेंद्र के जांबाज बिजली कर्मी टूटे हुए केबिल को जोड़ ग्यारह घंटे बाद सुबह पांच बजे नगर की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी। लेकिन तब तक रोस्टिंग के कारण एक घंटे बाद सुचारू हुई आपूर्ति। लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। दो घंटे बाद सुबह आठ बजे पुनः इनकमिंग ट्राली बाक्स में फाल्ट आने से बिजली गुल हो गई। इस बार भी खोजबीन में फिर से एक चूहे की ही करामत निकली। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोबारा बिजली आने से गुलजार हुआ कटरा नगर क्षेत्र।
इस तरह लगभग 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने इनकमिंग ट्रॉली बॉक्स को सही करके सीटी को बदला इसके बाद आपूर्ति को सुचारु किया जा सका। उधर अवर अभियंता मुनेन्द्र यादव ने बताया कि इनकमिंग ट्रॉली बॉक्स में चूहा घुसने से दो बार फाल्ट हो गया था। जिस वजह से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी।