सांसद राज्यसभा मिथिलेश कठेरिया ने संपर्क मार्गो के मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

(संचित जैन) दैनिक उजाला-24 शाहजहांपुर। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सड़कों की मरम्मत के लिए पत्र भेजा है।

सांसद मिथिलेश कुमार ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि उनके नोडल जनपद की तहसील पुवायां में दशकों वर्ष पूर्व मंडी परिषद द्वारा सड़कें बनाई गई थी। ये सड़कें अब पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। जिन्हें ठीक कराया जाना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से योगी जी अवगत कराते हुए बताया कि विकासखंड पुवायां अंतर्गत पुवायां-निगोही मार्ग पर ग्राम सोनारा बुजुर्ग से घनश्याम खुर्द तक व विकासखंड बंडा अंतर्गत बंडा-पुवायां मार्ग पर चिल्हौटा मोड़ से नवलपुर चिंता होते हुए जमुनिया मोड़ तक की सड़कें बेहद जर्जर हालत में हैं। जबकि विकासखंड खुटार के पुवायां-खुटार मार्ग से अंडहा होते हुए पिपरिया भागवंत तक तथा पुवायां खुटार मार्ग पर ग्राम ढाका से दलीपपुर होते हुए सिकंदरपुर कैहमारिया संपर्क मार्ग पूर्णता क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बताया ग्राम रसवाकलॉ से राठ होते हुए कुंभिया माफी तक संपर्क मार्ग भी बहुत खराब होकर क्षतिग्रस्त हो चुका है। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि रसवाकलां-कुंभिया माफी मार्ग पर मरम्मत न होने से कुपित जनता लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर चुकी है। जबकि उनके द्वारा जनता को दिए आश्वासन के बाद ही मतदान शुरू हो सका था।
सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनहित में संपर्क मार्गों को मंडी परिषद से लोक निर्माण विभाग में परिवर्तित कर मरम्मत हेतु आदेशित करने की मांग की है।

Leave a Comment

Read More

Read More