अभी तक बाढ़ का पानी खतरे के निशान से नीचे ही है : डीएम धर्मेन्द्र

शाहजहांपुर। पिछले पांच दिनों से चली आ रही बाढ़ की दहशत से जिलाधिकारी ने लोगों को सचेत करते हुए किसी भी अनहोनी से ना घबराने की अपील करते हुए कहा कि जितना पानी पीछे से छोड़ा जाना था छोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा अब और पानी नहीं छोड़ा जाएगा।

डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल उन्होंने शहरी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने कहा पीलीभीत कैचमेंट तथा दियूनी बैराज से डिस्चार्ज पानी शाहजहांपुर की गर्रा तथा खन्नौत नदियों में बढ़ा तो है लेकिन अभी तक खतरे की निशान से ऊपर नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा हमने किसी भी परिस्थिति से निबटने की पूरी तैयारी प्रशासनिक तौर पर कर रखी है।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जिन लोगों ने नदियों के तटवर्तीय इलाकों में रिहायश बना रखी है उतने ही हिस्सों में बाढ़ का पानी पहुंचा है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर वहां रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उनके रहने व खाने आदि का जिला प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि अब यदि पीछे से पानी नहीं छोड़ा जाता है तो यहां जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। फिर उन्होंने नदियों के निचले स्थानों पर रहने वालों को सचेत करते हुए निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है।

Leave a Comment

Read More

Read More