सांसद मिथिलेश कुमार के प्रयासों से प्राप्त वेंटिलेटर एम्बूलेंस को कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित की

दैनिक उजाला-24 ब्यूरो शाहजहांपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद शाहजहांपुर को आधुनिक सुविधाओं से लैस वेंटिलेटर एम्बूलेंस दी है।

बता दें कि सांसद मिथिलेश कुमार के अथक प्रयासों से यह वेंटिलेटर एम्बूलेंस इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अध्यक्ष आरके जैन ने मुहैया कराई है। आज मंगलवार को पंडित रामप्रसाद बिस्मिल स्मारक मेडिकल कॉलेज में एक सादे समारोह में वेंटिलेटर एम्बूलेंस सौंपी गई। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया की अध्यक्षता में यह वेंटिलेटर एम्बूलेंस
जनहित में उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर जनता को समर्पित की है। सांसद मिथिलेश कुमार ने बताया कि यहां मेडिकल कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से लैस वेंटिलेटर एम्बूलेंस नहीं थी। उन्होंने इसकी आवश्यकता देखते हुए तथा यहां की जनता की सेवार्थ यह एंबुलेंस इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से प्रयास कर ली है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० राजेश कुमार ने वेंटिलेटर एम्बूलेंस सौंपे जाने पर सांसद मिथिलेश तथा कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा इससे गम्भीर मरीजों को काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एमएलसी डॉ०सुधीर गुप्ता, विधायक ददरौल अरविंद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण चंद्र मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, उप्र सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ०आरके गौतम, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ०राजेश कुमार, आईएमए अध्यक्ष डॉ०विजय पाठक आदि सम्मानितजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने की।

Leave a Comment

Read More

Read More