भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पार्क के सौन्दर्यीकरण तथा उनकी नवनिर्मित मूर्ति का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने किया अनावरण

दैनिक उजाला-24 ब्यूरो शाहजहांपुर। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बरेली मोड़ स्थित आवास विकास कॉलोनी में नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा पार्क का लोकार्पण व पार्क में स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं उन्होंने एक अन्य पार्क में श्री श्री महाराजा अग्रसेन नाम पर पार्क का शिलान्यास किया। जबकि आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने इस पार्क में श्रीं अग्रसेन महाराज की भव्य मूर्ति स्थापित कराने की घोषणा की है। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया भी सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहे।

बरेली मोड़ आवास-विकास कालोनी में भगवान विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का भगवान विश्वकर्मा पार्क रखरखाव समिति सहित क्षेत्रीय वार्ड पार्षद सिद्वार्थ शुक्ला ने पुष्प हार पहना कर स्वागत किया।

इससे पूर्व भगवान विश्वकर्मा जी की नवनिर्मित मूर्ति स्थल पर पार्क समिति अध्यक्ष सर्वेश सचान, विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के प्रांतीय प्रभारी नरेश पांचाल एडवोकेट, श्याम मिश्रा, मनोज दीक्षित, संत कुमार विश्वकर्मा तथा विश्वकर्मा समाज सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हवन कर यज्ञ में आहुतियां अर्पित की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वित्त एवं ससंदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा पार्क का अनावरण किया। उन्होंने पार्क के मध्य लगी नवनिर्मित भगवान विश्वकर्मा जी की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया।

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने भगवान विश्वकर्मा जंयती की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा भगवान विश्वकर्मा पार्क समिति इस पार्क का उचित रख-रखाव करेगी। वहीं उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से भी पार्क तथा मूर्ति की देखरेख करने की अपील की।

जबकि पार्षद सिद्धार्थ शुक्ला ने आए हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया। वहीं भगवान विश्वकर्मा पार्क रखरखाव समिति के सदस्यों ने समिति अध्यक्ष सर्वेश सचान सहित अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सासंद मिथिलेश कुमार कठेरिया, ददरौल विधायक अरविंद सिंह, नगर आयुक्त डॉ०विपिन मिश्रा, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। पार्षद सिद्धार्थ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह से पहले कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा सांसद मिथिलेश कुमार ने सेक्टर -1 मे श्री श्री महाराजा अग्रसेन पार्क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उद्योगपति तथा पूर्व आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने इस पार्क में भगवान अग्रसेन जी महाराज की भव्य मूर्ति स्थापित कराने की घोषणा की। जिसका वहां सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि इस कालोनी में प्रत्येक सेक्टर में सुन्दर पार्कों का निर्माण और कालोनीवासियों द्वारा उनके रखरखाव की जिम्मेदारी लेने से उन्हें विश्वास है कि जल्द ही यहां शहर की एक हरियाली युक्त कालोनी विकसित होगी।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष राजकमल बाजपेई, आवास विकास कॉलोनी समिति के अध्यक्ष राजेश गिरि, श्याम मिश्रा, मनोज दीक्षित, सर्वेश सचान, सुनील अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, संत कुमार विश्वकर्मा, रोहित यादव, गंगा सिंह यादव आदि सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More

Read More