संचित दैनिक उजाला 24 शाहजहांपुर। पूर्वोत्तर रेलवे पीलीभीत तथा शाहजहांपुर के मध्य एक सवारी गाड़ी आगामी 21 सितम्बर से शुरू कर रहा है। जो कि एक घंटा पचास मिनट में 84 किमी की दूरी तय करेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे ने अधिसूचना संख्या 183/2024 जारी कर बताया कि गाड़ी संख्या 05447/05448 में 12 सवारी डिब्बे होंगे। यह ट्रेन आरक्षण रहित होगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार शाहजहांपुर – पीलीभीत सवारी गाड़ी दोनों स्टेशनों के मध्य शहवाजनगर, निगोही, बीसलपुर तथा भोपतपुर में ठहराव लेगी।
पीलीभीत से 05447 ट्रेन दोपहर 12::10 बजे छूटेगी। वहां से भोपतपुर स्टेशन पर 12:30 बजे तो बीसलपुर में 12:48 बजे वहीं निगोही में दोपहर 13:08 पर शहवाजनगर 13:30 पर जबकि शाहजहांपुर दोपहर 13:55 बजे पहुंचेगी। शाहजहांपुर से ट्रेन संख्या 05448 दोपहर 14:40 पर पीलीभीत के लिए रवाना होगी। रास्ते में शहवाजनगर में 14:51 बजे तो निगोही में 15:08 बजे वहीं बीसलपुर में अपराह्न 15:48 बजे जबकि भोपतपुर में 15:48 बजे ठहराव लेकर शाम 16:30 बजे पीलीभीत पहुंचेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे की अधिसूचना के अनुसार शाहजहांपुर – पीलीभीत के मध्य यह सवारी गाड़ी 21 सितम्बर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक चलेगी।