संचित, शाहजहांपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद श्रीरामचंद्र मिशन आश्रम में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए। वहां से वह पूज्य बाबू जी महाराज के जन्मस्थान बाबूजी हाउस पहुंचे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना भी मौजूद रहे।
रामनाथ कोविंद बाबूजी हाउस के पड़ौसी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के निवास स्थान पर भी गए। वहां पहले से मौजूद भाजपा चौक मण्डल अध्यक्ष वैभव खन्ना के नेतृत्व में युवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया। भाजपा युवा मोर्चा ने उन्हें एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए उनके प्रयासों को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
वैभव खन्ना ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जी के नेतृत्व वाली उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशें भारतीय लोकतंत्र को जीवंत तथा सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा श्री कोविंद जी का यह योगदान हमारे देश की राजनीति में नई दिशा देने वाला है।युवा पार्षद अनूप मौर्य ने एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा को चुनावी प्रक्रिया को सरल व प्रभावी बनाने में मदद बताया। वहीं अधिवक्ता पुनीत मिश्रा ने इसे राजनीतिक स्थिरता लाने वाला बताते हुए कहा कि इससे आर्थिक संसाधनों का भी बेहतर प्रबंधन होगा।
इस अवसर पर वैभव खन्ना ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक राष्ट्र-एक चुनाव का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस युवा प्रतिनिधिमंडल में युवा पार्षद अनूप मौर्य, अधिवक्ता पुनीत मिश्रा, कपिल सिंह, रमेश पाल, अनुज वर्मा, आयुष शंखधार, विशेष सोनी, आनंद सक्सेना, गोपी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।