अतिक्रमणकारियों पर निगम आयुक्त ने लगाम कस दी चेतावनी

दैनिक उजाला-24 ब्यूरो शाहजहांपुर। नगर आयुक्त डॉ०विपिन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल टीम द्वारा आज अतिक्रमण हटाओ अभियान सदर क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान प्रवर्तन दल ने सदर बाजार में अपना सामान सड़क तक लगाने वाले दुकानदारों तथा बीच सड़क पर ठेला आदि लगाने वालों का अवैध अतिक्रमण हटाया।

अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर आयुक्त ने लोगों से कहा कि वे सड़क पर अवैध रूप से रखे गए सामान को स्वयं हटा लें। उन्होंने चेतावनी दी कि अन्यथा की स्थिति में नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाकर आवश्यक कार्यवाही कर जुर्माना लगाया जाएगा।
अतिक्रमण अभियान में प्रवर्तन दल के साथ उप नगर आयुक्त संगीता कुमारी, पार्षदगण, अधिशासी अभियंता सिविल आशीष त्रिवेदी व स्वच्छता टीम के अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Comment

Read More

Read More