लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

औरैया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। घटना शनिवार दोपहर करीब 12:15 बजे औरैया जिले के हरनागरपुर पुल पर हुई, जहां तेज रफ्तार बलेनो कार पुल पर खड़े डंपर से टकरा गई। मृतकों में मां, बेटा, भाभी और भतीजा शामिल हैं। हादसा इतना भयंकर था कि कार डंपर के बंपर में फंस गई।

 

पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को निकाला
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार को डंपर से अलग किया। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उसे काटकर शवों को बाहर निकाला गया। थानाध्यक्ष संत प्रकाश सिंह के अनुसार, हादसे में कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

मृतकों की पहचान मोबाइल से हुई:
मृतकों की पहचान नोएडा निवासी पीयूष (33), उनकी मां नीता (55), भाभी संजू (31) और भतीजा आरव (5) के रूप में हुई है। पीयूष की पत्नी रीना यादव देहरादून में केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका हैं। पुलिस को पीयूष के मोबाइल से उनकी पहचान करने में मदद मिली। जब पुलिस ने मोबाइल पर संपर्क किया, तो रीना ने फोन उठाया और बताया कि उनका परिवार नोएडा से कानपुर के कल्याणपुर जा रहा था।

तेज रफ्तार कार डंपर में घुसी:
जानकारी के अनुसार, परिवार नोएडा से कानपुर जा रहा था। पीयूष कार चला रहे थे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि पुल पर एक डंपर खड़ा होगा। कार की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से वे कार को नियंत्रित नहीं कर पाए और सीधा डंपर में घुस गई। कार का एयरबैग खुलने के बावजूद डंपर का बंपर कार के अंदर घुस गया, जिससे कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। घटना शनिवार दोपहर करीब 12:15 बजे औरैया जिले के हरनागरपुर पुल पर हुई, जहां तेज रफ्तार बलेनो कार पुल पर खड़े डंपर से टकरा गई।

हादसे के बाद हाई पर भीड़
हादसे के बाद हाईवे पर राहगीरों की भीड़ लग गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने क्रेन और गैस कटर मंगवाकर कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Read More

Read More