डॉ. जितेंद्र बोले-भविष्य में जल संकट से हाहाकार, विश्व नदी दिवस और स्वच्छता ही सेवा पर संगोष्ठी का आयोजन

तिलहर के सरस्वती विद्या मन्दिर में विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा स्वच्छता की शपथ ली गई।

शाहजहांपुर (तिलहर) – विश्व नदी दिवस और स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर तहसील तिलहर के सरस्वती विद्या मंदिर में जिला गंगा समिति और गंगा समग्र ब्रज प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र चौहान और गंगा समग्र के प्रांतीय सदस्य सुबोध कुमार मिश्रा ने मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सह संयोजक मैथिलीशरण गुप्ता द्वारा किया गया।

संगोष्ठी में नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सेना ने जानकारी दी कि विश्व नदी दिवस हर साल सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान पर जोर देते हुए कहा कि यह अभियान जनसहभागिता से ही सफल हो सकता है और समाज के हर वर्ग की भागीदारी इसमें आवश्यक है।

तिलहर के सरस्वती विद्या मन्दिर में विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया
तिलहर के सरस्वती विद्या मन्दिर में विशाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा स्वच्छता की शपथ ली गई।

 

मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र चौहान ने जल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “यदि वर्तमान में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता नहीं फैलाई गई, तो भविष्य में जल संकट विकराल रूप धारण कर सकता है। आने वाली पीढ़ी इसके लिए हमें दोषी ठहराएगी।” उन्होंने नदियों के संरक्षण और स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि हमें आज से ही सक्रिय होकर काम करना होगा, ताकि जल संकट की स्थिति से बचा जा सके।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर खंड प्रचारक रविंद्र ने जल प्रदूषण के गंभीर परिणामों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें न केवल नदियों को, बल्कि सभी जल स्रोतों को स्वच्छ और सुरक्षित रखना होगा। आधुनिक युग में तेजी से होते विकास के साथ-साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है, जो भविष्य के लिए खतरनाक है।

मैथिलीशरण गुप्ता ने जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन किया, ने विद्यार्थियों को नदियों में बढ़ते प्रदूषण के बारे में जागरूक किया और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता को सिर्फ एक अभियान के रूप में नहीं, बल्कि हमारे संस्कार और स्वभाव का हिस्सा बनाना होगा।”

इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और गंगा स्वच्छता शपथ ली। जिला सह संयोजक सचिन पाठक ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई, जबकि जल विकास के एसटीपी आयाम प्रमुख दीपक मिश्रा ने स्वच्छता हस्ताक्षर अभियान चलाया।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों और गंगा समग्र की टीम का विशेष योगदान रहा, जिसने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment

Read More

Read More