जिला प्रशासन की चैकिंग से काशीराम कॉलोनी में हड़कंप

Panic in Kashiram Colony due to checking by district administration

मसूद तैमूरी, इटावा। जिला प्रशासन ने टीवी अस्पताल के पीछे बनी काशीराम कॉलोनी में रह रहे पात्र और अपात्रों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जिससे वहां के निवासियों में हड़कंप मच गया।

जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा एडीएम अभिनव रंजन एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह सिओ सिटी अमित कुमार डूडा प्रभारी फरत इकबाल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

कॉलोनी में कई लोग ऐसे हैं जिन्हें आवास आवंटित तो हैं लेकिन वह उन आवासों में नहीं रह रहे हैं बल्कि उन लोगों द्वारा किराए पर अपने आवासों को उठा दिया गया है

इसी को लेकर आज कॉलोनी में सधन चेकिंग अभियान चलाया गया था और मकान मालिक और किराएदारों की चेकिंग की गई

जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि अभी करीब 800 पात्रों का सत्यापन होना बाकी है।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने काशीराम कॉलोनी में रहने वाले लोगों से अपील की है कि कॉलोनी में कोई भी किसी भी तरह की बदमाशी गुंडागर्दी, स्मगलिंग या दबंगई करता है तो आप लोग चुपचाप से ऑफिस में नजदीक के थाने में सूचना दें।

Leave a Comment

Read More

Read More