मिर्जापुर (शाहजहांपुर)। एक मोटरसाइकिल सवार ने खेतों से आ रही एक युवती को टक्कर मार दी। उसके साथियों ने बेटी की आवाज सुनकर आई मां और घायल बेटी से मारपीट कर दी।
घटना मिर्जापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां एक महिला ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि सोमवार सायं करीब साढ़े सात बजे उसकी 25 वर्षीय पुत्री खेत मे शौच करके घर वापस आ रही थी।
तभी ग्राम जरियनपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बॉइक ने युवती को टक्कर मार दी। जिससे के पेट में गम्भीर चोट आई हैं। बेटी के दर्द से चीखने की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंची।
उन्होंने मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति से ठीक से बॉइक चलाने की बात कही। इसी दौरान कुछ लोग आ गए। अचानक चारों लोग उस पर महिला पर झपटे। इन लोगों ने गाली-गलौज करते हुए लात घूंसों से पीट पीटकर कर उन्हें बेदम कर दिया।
मिर्जापुर पुलिस ने पीड़िता ने तहरीर पर आरोपियों पर मारपीट व दुर्घटना करने की धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया है। जबकि घायल मां बेटी को मिर्जापुर क्षेत्र में सीएचसी जरियनपुर भेज दिया है।