शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में केरूगंज स्थित खां साहब की बगिया में फार्मासिस्टों ने केक काटकर विश्व फार्मेसी डे का उत्साहपूर्वक जश्न मनाया। इस अवसर पर फार्मासिस्ट समुदाय ने एकजुटता और फार्मासिस्ट एकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
फार्मासिस्ट रिजवान अली ने सभी को वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे की शुभकामनाएं देते हुए फार्मासिस्ट के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह दिवस फार्मासिस्टों के लिए विशेष महत्त्व रखता है, क्योंकि इस दिन हम सभी एकजुट होकर सामूहिक रूप से अपनी भूमिका और योगदान का जश्न मनाते हैं।
फार्मासिस्ट मोहम्मद अली ने फार्मासिस्टों को अपने लाइसेंस को किराए पर न देने की सलाह दी और कहा कि हमें अपने स्वयं के मेडिकल स्टोर खोलकर फार्मेसी के पेशे की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। फार्मासिस्ट सुभाष कनौजिया ने फार्मासिस्टों को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
एक आयुर्वेदिक कंपनी के सेल्स मैनेजर, कृष्ण कुमार गुप्ता ने फार्मासिस्ट होने पर गर्व व्यक्त करते हुए सभी को फार्मेसी से संबंधित कार्यों को कानूनी रूप से करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ फार्मासिस्ट जेडी बंसल ने कहा कि फार्मासिस्ट को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मरीजों को सही दवा और उचित डोज की जानकारी हो।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजेश कुशवाहा और देश कुमार चरन ने सभी फार्मासिस्टों को एकजुट होकर संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में जिला सचिव शोएब हसन, जिला उपाध्यक्ष शिवम पाल, संगठन प्रभारी शुएब मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष विकास वर्मा, अमन अग्निहोत्री, सत्येंद्र शर्मा, टीके राठौर, संदीप सक्सेना सहित कई अन्य प्रमुख फार्मासिस्ट मौजूद रहे।
(दैनिक उजाला-24 संवाददाता)