महापौर और नगर आयुक्त ने किया स्वच्छता अभियान का निरीक्षण

 दैनिक उजाला24। शाहजहांपुर। “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024” के अंतर्गत शाहजहांपुर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका निरीक्षण महापौर अर्चना वर्मा और नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्रा ने किया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें महापौर अर्चना वर्मा स्वयं भागीदारी निभा रही हैं। 

महापौर वर्मा ने बताया कि वह सेवा भाव से इस अभियान का हिस्सा हैं और नगर निगम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह और नगर आयुक्त डॉ. मिश्रा नियमित रूप से मोहल्लों का दौरा कर स्वच्छता कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके।

नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम का प्रयास है कि शाहजहांपुर को उत्तर प्रदेश के स्वच्छ शहरों में प्रथम स्थान दिलाया जाए। इस अभियान के अंतर्गत, नगर निगम की स्वच्छता टीम ने मोहल्ला अजीजगंज में सफाई कार्यों का संचालन किया, जहां महापौर और नगर आयुक्त ने मौके पर जाकर सफाई की व्यवस्था की निगरानी की और आवश्यक निर्देश दिए।

इसके अलावा, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, क्षेत्रीय पार्षद मनीष गुप्ता समेत कई अन्य गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान महमंद जलालनगर, रंगीन चौपाल, बक्सरिया, और फत्तेपुर रेती में भी जारी है। जहां चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की सफाई के साथ-साथ एंटी-लार्वा का छिड़काव भी किया गया।

Leave a Comment

Read More

Read More