एटा । नेशलन मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS)/ अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जी के आह्वान पर पूरे भारत वर्ष के समस्त जिला मुख्यालयों पर आक्रोश मार्च के क्रम में जनपद एटा की सड़कों पर समस्त पेंशनविहीन कर्मचारियों का जन सैलाब दिखा।
NMOPS/अटेवा एटा के बैनर तले जिला संयोजक डॉ. ओमेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद के दर्जनों विभागों ने विशाल आक्रोश मार्च शहीद पार्क से शुरु करके घण्टाघर, गाँधी मार्केट एवं कचहरी होते हुए धरना स्थल कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी महोदय को प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन के साथ समापन किया गया।
दोपहर 2 बजे से ही शहीद पार्क में कर्मचारियों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, दीवानी न्यायालय कर्मचारी, नलकूप खण्ड, डाक विभाग सहित तमाम शैक्षिक संगठनों ने एटा की सड़कों पर उतरकर आक्रोश जाहिर किया।
आक्रोश मार्च में गजब का उत्साह देखने को मिला जिसमें कर्मचारियों ने नारे एवं जयघोष के साथ पैदल एवं बाइक से आक्रोश मार्च निकाला।
बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों की मातृशक्तियाँ लाल परिधानों एवं जोशीले अंदाज में NPS/UPS के विरोध में नारे लगाती हुईं एटा की सड़कों पर नजर आईं। आक्रोश मार्च के समापन के पश्चात हजारों की संख्या में उपस्थित कर्मचारियों और प्रशासन का आयोजक टीम ने आभार व्यक्त किया और भविष्य में होने वाले पेंशन आंदोलन को और भी मजबूती के साथ देश के प्रत्येक कर्मचारी को पुरानी पेंशन मिल जाने तक संघर्षरत रहने का संकल्प लिया।