मोटरसाइकिल से 40 लाख की अफीम ले जाते तस्कर को पुलिस ने दबोचा

मोटरसाइकिल से 40 लाख की अफीम ले जाते तस्कर को पुलिस ने दबोचा

दैनिक उजाला-24 ब्यूरो, शाहजहांपुर।
थाना जैतीपुर पुलिस और बरेली की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने संयुक्त अभियान में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख रुपए कीमत की उच्च क्वालिटी की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तिलहर क्षेत्र की बेगुल नदी के पास से हुई, जहां पुलिस ने तस्कर को मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ ले जाते हुए पकड़ा।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान 24 वर्षीय जिशनु, पुत्र सोनपाल, निवासी ग्राम बझेड़ा भगवानपुर के रूप में हुई है। उसके पास से 400 ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि बरामद अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है।

गिरफ्तारी और पूछताछ
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की एएसपी प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, जिशनु ने पूछताछ में बताया कि उसे यह अफीम 27 सितंबर को ग्राम खेड़ा रठ निवासी फारूख, पुत्र जानशेर ने दी थी। फारूख ने जिशनु को आधी कीमत का लालच देकर अफीम बेचने के लिए कहा था।

पुलिस ने जिशनु के खिलाफ थाना जैतीपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही, पुलिस टीम मादक पदार्थों के स्त्रोतों और तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच में जुटी है।

Leave a Comment

Read More

Read More