सामाजिक समरसता संगोष्ठी में विहिप के केन्द्रीय सह संगठन मंत्री विनायकराव देशपांडे होंगे मुख्य वक्ता

दैनिक उजाला-24 ब्यूरो शाहजहांपुर। विश्व हिन्दू परिषद की सामाजिक समरसता संगोष्ठी में विहिप के केन्द्रीय सह संगठन मंत्री विनायकराव देशपांडे जी मुख्य वक्ता के तौर पर यहां आ रहे हैं। वह समरसता संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।

विश्व हिन्दू परिषद के महानगर अध्यक्ष श्याम जी मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समरसता संगोष्ठी यहां बिजलीपुरा स्थित नवनिर्मित अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ वीपी सिंह हैं। जबकि स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राकेश आजाद संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे। महानगर अध्यक्ष श्याम मिश्रा ने बताया जनता इण्टर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य गंगाराम प्रेमीजी एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष सामाजिक समरसता संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

महानगर अध्यक्ष ने विश्व हिन्दू परिषद के सभी कार्यकर्ताओं सहित जनपद के सभी गणमान्य एवं बुद्धिजीवी वर्ग से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में श्री अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में कल रविवार को सायं 04:30 बजे तक पहुंचकर आदरणीय विनायकराव देशपांडे की ओजस्वी वाणी को सुनें।

Leave a Comment

Read More

Read More