फरार चल रहे दो शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

कलान, शाहजहांपुर । पुलिस ने फरार चल रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चोरों के कब्जे से एक ई-रिक्शा, छह बैटरियां और एक ईको कार बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

शनिवार को प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम मदनपुर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। जब एक स्लेटी रंग की ईको कार कलान की ओर से आती दिखाई दी। कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ करने पर उनकी पहचान सन्दीप पुत्र बटेश्वर और जयवीर पुत्र मुलायम, दोनों मिर्जापुर निवासी के रूप में हुई। कार से छह ई-रिक्शा बैटरियां बरामद हुईं।

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ई-रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर उन्हें बेहोश कर ई-रिक्शा और बैटरियों की चोरी करते थे। 22 सितंबर को भी इन्हीं आरोपियों ने रुदायन रेलवे स्टेशन के पास एक ई-रिक्शा चालक को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया और बैटरियों को चुराकर ई-रिक्शा को सुनसान स्थान पर छिपा दिया था।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चार बैटरियां और घटना में प्रयुक्त ईको कार बरामद की। अभियुक्तों ने कई अन्य घटनाओं में भी संलिप्तता स्वीकार की। अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक यशपाल सिंह, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक रिन्कू कुमार, कांस्टेबल वसु आर्य, विष्णु प्रजापति और जितेंद्र शामिल रहे।

Leave a Comment

Read More

Read More