महिला ने मौलाना की चप्पलों से की पिटाई, झाड़-फूंक के बहाने छेड़खानी का आरोप 

मुरादाबाद। एक मौलावी की चप्पलों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला कई लोगों के बीच चप्पलों से एक शख्स की पिटाई करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है जिस मौलवी की पीटा गया है। उस पर युवती से झाड़-फूंक के बहाने छेड़खानी का आरोप है। घटना अगवानपुर क्षेत्र की बताई जा रही है। 

दरअसल, मौलवी युवती को झाड़-फूंक के बहाने एक रूम में ले गया। जहां उसने उस युवती से छेड़खानी की। युवती ने पूरी बात अपनी मां को बताई। इस पर मां ने पंचायत में शिकायत की। बाद में पंचायत बुलाई गई। इस दौरान युवती की मां आक्रोशित हो गई। वह मौलवी पर टूट पड़ी।

इस बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला ने मौलवी को चार सेकेंड में 14 बार चप्पलों से पिटाई कर दी। महिला कई थप्पड़ भी मारे। बाद में लोगों ने बीच-बचाव कर दिया है। मौलवी का नाम फुरकान बताया जा रहा है। 

बच्चों को कोचिंग देता है आरोपी 

आरोपी मौलवी का नाम फुरकान बताया जा रहा है। यह मोहल्ले के बच्चों को दीनी तालीम की कोचिंग देता है और साथ ही वह झाड़-फूंक भी कर लेता है।

दो दिन पहले बीमार बेटी को लेकर मौलाना के पास गई थी महिला 

घर के पास रहने वाली एक महिला दो दिन पहले बीमार बेटी को मौलवी के पास लेकर गई थी। इस दौरान आरोपी ने देखकर कहा कि आपकी बेटी पर भूत-प्रेत का साया है। इससे ठीक करने के लिए आपकी बेटी की झाड़-फूंक कर इसका इलाज अकेले में करना पड़ेगा। इस बहाने से वह युवती को वह एक रूम में ले गया। जहां उसने युवकी को धमकाकर छेड़खानी करने लगा।

मौलाना फुरकान ने महिला से कहा कि आपकी बेटी पर भूतप्रेत का साया है। इसके उतारने के लिए एकांत में युवती की झाड़-फूंक करनी होगी। इसके बाद इलाज के बहाने वो युवती को एक कमरे में ले गया। कमरे में ले जाकर मौलाना फुरकान ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगा।

चिल्लाने पर महिला ने अंदर जाने की कोशिश की 

छेड़खानी के दौरान युवती चिल्लाने लगी। इस दौरान महिला रूम में जाने की कोशिश करने लगी। इस वक्त भी मौलाना ने महिला को अंदर जाने से रोक दिया। बाद में जब पीड़ित युवती रूम से बाहर आई, तो मौलाना की सारी हरकतों को बताया। इससे परेशान होकर पीड़ित परिवार आरोपी मौलवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश में लग गया।  

पुलिस कार्रवाई से मौलवी को बचाने के लिए पंचायत बुलाई 

पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए लोगों ने एक मुस्लिम पंचायत लगाई। इसमें पीड़ित परिवार और आरोपी मौलाना को बुलाया गया। पंचायत ने महिला और उसके परिवार के लोगों ने समझाया एक ही समुदाय का मामला है। इसलिए पुलिस कार्रवाई न हो तो अच्छा है। वहां पंच लोगों ने कहा कि आरोपी को यहीं सजा देकर मामला खत्म कर दें।

इस मामले में पुलिस वीडियो वायरल होने के बाद सर्तक हो गई है। पुलिस जांच में जुटी है। सीओ सिविल लाइन्स अर्पित कपूर का कहना है कि इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Leave a Comment

Read More

Read More