श्रीराम गंगा रईस मिल में गणेश पूजन हुआ

मीरानपुर कटरा सरताज़ खान दैनिक उजाला-24। रविवार को अपराह्न तीन बजे मोहल्ला कायस्थान बजरिया स्थित श्रीगंगाराम राइस मिल परिसर में श्री गणेश पूजा हुई।

पूजा अर्चना के बाद भाजपा विधायक डॉ०वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने श्री गणेश पूजन शोभा यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया ।

नगर के मशहूर श्री राम लीला दशहरा मेला का श्री गणेश पूजन शोभायात्रा से आज शुभारंभ हो गया है।

श्री गंगाराम राइस मिल से निकाली गई श्री गणेश पूजन शोभायात्रा देर शाम को श्री राम लीला मेला मैदान में पहुँचकर समाप्त हो गई।

बैंड बाजा एव आकर्षक देव् स्वरूप झांकियों से सजी भव्य विशाल श्री गणेश पूजन शोभायात्रा का मुख्य बाजार मार्ग मेन चौराहा लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया।

श्री गणेश पूजन शोभायात्रा में भगवान के स्वरूप की झांकियां एवं शिव पार्वती परिवार, राधा कृष्ण की झांकी,बुलडोजर पर सवार वीर हनुमान जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रही।शोभायात्रा में छोटे बच्चों ने भी सनातन धर्म के ध्वज को फहराकर गणपति भगवान के जयकारे लगाए।

यह दैनिक उजाला का विज्ञापन है। आप कृपया खबर पढ़ना जारी रखें। 

 

शोभायात्रा में शामिल भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति के चरणों में माथा -टेक कर पूजा अर्चना तिलक वंदना की।शोभायात्रा में भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

श्री गणेश पूजन शोभायात्रा में श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता लल्ला, उपाध्यक्ष,जगदीश प्रसाद जोशी, मेला इंचार्ज पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र प्रकाश गुप्ता, मेला संरक्षक डा भरत पटेल,हरिकरण त्रिपाठी अंशुल गुप्ता,मंत्री संतोष शिरोमणि,एडवोकेट अमित मिश्रा,कोषाध्यक्ष विश्वनाथ त्रिपाठी,भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा वीरू सक्सेना,अनुज़ सैनी, अर्पित अग्रवाल,रवि त्रिपाठी सूरज कश्यप, जगमोहन भारद्वाज अमित गुप्ता अजय सक्सेना आदि नगर के सभी गणमान्य नागरिको ने भाग लिया।

Leave a Comment

Read More

Read More