लखीमपुरखीरी। भाजपा विधायक योगेश वर्मा के साथ एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां उन्हें पुलिस के सामने बार संघ अध्यक्ष ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यह घटना अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव के दौरान हुई। जब विधायक योगेश वर्मा वहां पहुंचे। मामला बुधवार का है। बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने पहले विधायक को थप्पड़ मारे, और फिर उनके समर्थकों ने भी विधायक पर हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में विधायक को खींचकर जमीन पर गिराया गया और लात-घूंसे मारे गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। लेकिन भीड़ ने हमला जारी रखा।
क्या है पूरा मामला
यह विवाद अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर है। जिसमें दो प्रमुख खेमे मैदान में हैं। निवर्तमान चेयरमैन पुष्पा सिंह का खेमा और पूर्व चेयरमैन मनोज अग्रवाल का खेमा। बुधवार को दोनों खेमों के लोग अपने-अपने डेलीगेट्स के साथ नामांकन करने पहुंचे थे।
भाजपा विधायक योगेश वर्मा का आरोप है कि मनोज अग्रवाल खेमे के प्रत्याशी राजू अग्रवाल का पर्चा वकीलों ने फाड़ दिया और उनकी पिटाई की। इस सूचना पर विधायक मौके पर पहुंचे। जहां उनकी अवधेश सिंह से कहासुनी हो गई। इसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई और अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने विधायक पर हमला कर दिया।
विधायक के कपड़े फटे, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया
वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि विधायक योगेश वर्मा आते हैं और तभी अवधेश सिंह आकर उन्हें थप्पड़ मारने लगते हैं। विधायक के गनर उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन पीछे से समर्थक आकर विधायक को धक्का देकर गिरा देते हैं और उन पर लात-घूंसे बरसाते हैं। मारपीट के दौरान विधायक के कपड़े भी फट गए।
विधायक का बयान: “खामियाजा भुगतना पड़ेगा”
विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि अवधेश सिंह वकील होते हुए दलाली करते हैं और इस घटना का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सपा सांसद का तंज
इस घटना पर सपा सांसद अरविंद भदौरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब सत्ता पक्ष का विधायक ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता का क्या होगा?” उन्होंने जिला प्रशासन पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया।