नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष ने तीखा वार किया है। इस बार उनका आरोप है कि केजरीवाल के सरकारी निवास, जिसे विपक्ष ‘शीश महल’ कह रहा है। उसमें भारी धनराशि के दुरुपयोग का। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर जनता के पैसों से इस भव्य निवास के निर्माण में भारी खर्च करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसका हिसाब-किताब दिया है।
70 लाख रुपये के दरवाजे, 9 लाख रुपये का फ्रिज, 12 लाख रुपये की एक टॉयलेट सीट्स
वीरेंद्र सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उनके घर के अंदर की भव्यता और अत्यधिक खर्चों का खुलासा किया। उन्होंने कहा, “इस शीश महल में 70 लाख रुपये के दरवाजे हैं, 9 लाख रुपये का फ्रिज है और 65 लाख रुपये में 16 टीवी लगाए गए हैं।” सचदेवा ने व्यंग्य करते हुए कहा, “आखिर एक घर में 16 टीवी क्यों लगाए गए हैं? हमें तो समझ में आता है कि वो इतने सारे टीवी पर क्या देखते होंगे।”
इसके अलावा, सचदेवा ने आरोप लगाते हुए कहा, “इस आलीशान घर में 30 लाख रुपये की एलईडी लाइटें लगाई गई हैं और 10 से 15 टॉयलेट सीट्स हैं। जिनमें से हर एक की कीमत 12 लाख रुपये है। यह अरविंद केजरीवाल के कथित भ्रष्टाचार की सिर्फ एक झलक है।”
सचदेवा ने कहा कि जब दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर में 10 एसी लगे थे। तब अरविंद केजरीवाल सवाल उठाते थे कि “इसका बिजली का बिल कौन देता है?” अब केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने जनता के टैक्स का पैसा अपने निवास के लिए पानी की तरह बहाया है। सचदेवा ने सवाल किया, “जब अरविंद केजरीवाल दूसरों पर सवाल उठाते थे, तब उन्होंने खुद के लिए इस ‘शीश महल’ को बनाने के लिए जनता के पैसे का कैसे इस्तेमाल कर लिया?”
नवाबों को भी मात दे रहें हैं केजरीवाल 👇 pic.twitter.com/yw6Gmkibvl
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 20, 2024
‘कट्टर ईमानदार’ की छवि पर सवाल
सचदेवा ने केजरीवाल की ‘कट्टर ईमानदार’ छवि पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने अपनी ईमानदारी का दावा करते हुए राजनीति में कदम रखा। वही अब जनता के पैसे से अपने आलीशान निवास में इतना खर्च कर रहा है। “कट्टर ईमानदार होने का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल की हकीकत इस ‘शीश महल’ में दिखाई देती है।
बीजेपी ने इस मामले में केजरीवाल से जवाबदेही की मांग की है। सचदेवा ने कहा, “दिल्ली की जनता को बताइए कि आपने उनके पैसों से अपने लिए इतना महंगा निवास क्यों बनवाया? क्या ये वही ईमानदारी है, जिसका दावा आप करते हैं?”
अब तक अरविंद केजरीवाल की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के नेता पहले भी ऐसे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज करते आए हैं।