बरेली। खंडेलवाल कॉलेज में आज अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय था “समावेशी और सुदृढ़ भविष्य हेतु दिव्यांगों के नेतृत्व प्रोत्साहन में समाज की भूमिका”। इस आयोजन में कॉलेज के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों, एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने अपने निबंधों के माध्यम से दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, उनके नेतृत्व और सामाजिक समावेशन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज के महानिदेशक डॉ. अमरेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दिव्यांगजनों के योगदान और उनके नेतृत्व को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज में समानता और सशक्तिकरण के लिए ऐसे प्रयास जरूरी हैं।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. सिंह ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता की सराहना की। उन्होंने कहा, “इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों की सोच को व्यापक बनाती हैं, बल्कि समाज में दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में भी सहायक होती हैं।”
कार्यक्रम की सफलता में डॉ. शिव स्वरूप शर्मा, डॉ. कल्पना कटियार, डॉ. सविता सक्सेना, डॉ. नृपेन्द्र प्रताप सिंह और लेफ्टिनेंट रचना का विशेष सहयोग रहा। उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक समावेशन और समानता की भावना को बढ़ावा देना था। प्रतिभागियों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया।