भारत विकास परिषद से जुड़े लोगों ने गरीबों को वस्त्र बांटे

बदायूं। भारत विकास परिषद की गौरी शंकर शाखा ने सामाजिक सेवा और परोपकार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इंदिरा चौक स्थित सुगंधा स्वीट्स पर वस्त्र वितरण एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और विभाग प्रचारक विशाल ने श्री राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने राम रक्षा स्त्रोत का श्रवण किया और प्रभु श्री राम की आरती की।

जरूरतमंदों के लिए नए और पुराने वस्त्रों के स्टॉल लगाए गए, जहां मोजे, गर्म टोपी, मफलर, जैकेट और कंबल सहित आवश्यक गर्म वस्त्र वितरित किए गए। यह सामग्री टिकटगंज बदायूं के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स व्यवसायी हरी कृष्ण वर्मा के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई।

इसके अलावा, सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी, चटनी, अचार, सलाद और गजक भी वितरित की गई। संस्था के अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय ने बताया कि सनातन धर्म की ऐतिहासिक परंपरा का पालन करते हुए हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिससे सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाई जा सके।

कार्यक्रम के सहसंयोजक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सिंघल ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं और शाखा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर हरि कृष्ण वर्मा, आर.के. उपाध्याय, रामावतार मिश्रा, अंकित वर्मा, सिद्धार्थ वर्मा, रचना शंखधार, शुभ्रा महेश्वरी, चंद्र प्रकाश गुप्ता, मनुज गुप्ता, अनिल कुमार शर्मा, निधि वर्मा, सुशील वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता, आयुष भारद्वाज, दिनेश वर्मा, रजनी मिश्रा, सौरभ रस्तोगी, मनोज गुप्ता समेत कई सदस्य और उनके परिवारजन उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

Leave a Comment

Read More

Read More