पति से छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश, गला दबाकर की हत्या

कानपुर।  पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने पत्नी शबाना और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी विकास की तलाश जारी है। आरोपी महिला ने पति की जेब में सेक्सवर्धक दवाइयां भी रख थीं। उसने परिवारवालों को गुमराह करते हुए कहा था कि आबिद की मौत सेक्स वर्धक दवा के ओवरडोज से हुई है।

शबाना ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि उसका पति आबिद अली अक्सर उसे मारता-पीटता था। वह इससे तंग आ चुकी थी और किसी भी तरह उससे छुटकारा पाना चाहती थी। एक साल पहले फेसबुक के जरिए शबाना की दोस्ती रेहान से हुई, जो धीरे-धीरे गहरी होती गई। शबाना ने रेहान को अपनी परेशानियां बताईं और पति को रास्ते से हटाने की बात कही। रेहान ने बिना झिझक उसकी बात मान ली।

घटना वाली रात शबाना ने घर का दरवाजा खुला छोड़ा। जब आबिद सो रहा था, तब रेहान और उसका दोस्त विकास घर में घुस आए। शबाना और रेहान ने मिलकर आबिद का गला दबाया, जबकि विकास ने उसके हाथ-पैर पकड़े। हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए शबाना ने आबिद की जेब में सेक्स वर्धक दवाओं के रैपर और गोलियां रख दीं।

शबाना ने परिवारवालों को गुमराह करते हुए कहा कि आबिद की मौत सेक्स वर्धक दवा के ओवरडोज से हुई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। शबाना के भाई सलीम को भी आबिद के गले पर चोट के निशान देखकर शक हुआ। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सख्ती से पूछताछ करने पर शबाना ने अपराध कबूल कर लिया।

रेहान ने पूछताछ में बताया कि विकास को पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने इस साजिश में शामिल होने के लिए तुरंत हामी भर दी। फिलहाल पुलिस विकास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment

Read More

Read More