एटीएस का अवैध फैक्ट्री पर छापा, 107 करोड़ की नशीली दवा मिली, छह गिरफ्तार

अहमदाबाद, एजेंसी। गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने आनंद जिले के खंभात इलाके में एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां अल्प्राजोलम नाम की नशीली दवा बनाई जा रही थी। इस कार्रवाई में 107 किलोग्राम अल्प्राजोलम बरामद हुआ, जिसकी कीमत 107 करोड़ रुपये बताई गई है।
छापेमारी में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें पांच लोग फैक्ट्री में दवा बनाने का काम कर रहे थे, जबकि छठा आरोपी अजय जैन इस दवा को खरीदकर आगे बेचने का काम करता था। अजय जैन ने दवा बनाने के लिए रंजीत दाभी को 30 लाख रुपये दिए थे। अल्प्राजोलम का इस्तेमाल आमतौर पर नींद की गोलियों में होता है, लेकिन इसके गलत इस्तेमाल के कारण इसे एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित किया गया है। इस दवा का उत्पादन करने के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स से लाइसेंस लेना जरूरी होता है, जो आरोपियों के पास नहीं था।
एटीएस ने बताया कि 107 किलोग्राम अल्प्राजोलम से करीब 42 करोड़ टैबलेट बनाई जा सकती थीं। जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी अजय जैन मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है और पहले भी इसी दवा के अवैध कब्जे के मामले में जेल जा चुका है। इस मामले की आगे जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Read More

Read More