नई दिल्ली। पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के निर्देश पर बाजार से चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाया है। यह कदम खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुरूप न होने के कारण उठाया गया।
कंपनी के सीईओ संजीव अस्थाना ने बताया कि जांच में पाया गया कि 200 ग्राम पैक वाले लाल मिर्च पाउडर के एक बैच में कीटनाशकों के अवशेष की सीमा नियामक मानकों से अधिक थी। कंपनी ने वितरण साझेदारों और ग्राहकों को सूचित करने के लिए त्वरित कदम उठाए हैं। पतंजलि ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे उत्पाद को जहां से खरीदा है, वहां लौटाएं और पैसा वापस लें।