महाकुंभ में माघपूर्णिमा पर अब तक लगभग दो कराड़ों लोगों ने स्नान किया, तीन करोड़ पहुंचने का अनुमान

महाकुंभ : 19.80 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयागराज। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर स्नान जारी हैं। यहां भारी भीषण के बीच श्रद्धालु पहुंचें हैं। यहां व्यवस्था संभालने के लिए 15 जिलों के जिला अधिकारियों को लगाया गया है। सुबह से लाखों की संख्या में लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। वहीं, श्रद्धालु 25 क्विंटल से अधिक पुष्पवर्षा हो चुकी है। अब महाकुंभ में लगभग दो करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं और करीब तीन करोड़ से अधिक लोगों के स्नान करने का अनुमान है।

प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचने के लिए दस से 15 किलोमीटर दूर से लोग पैदल जा रहे हैं। वाहनों को बाहर ही रोक दिया गया है। सीएम योगी ने पिछले दिनों हुई भगदड़ को लेकर इस बार यातायात व्यवस्था सख्त की गई है। महाकुंभ में सुरक्षा के लिए पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है। साथ ही हर कोने पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment

Read More

Read More