प्रयागराज। महाकुंभ में महाशिवरात्रि (26 फरवरी, 2025) के अंतिम स्नान पर्व पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 25 फरवरी को शाम चार बजे से मेला क्षेत्र और शाम छह बजे से पूरे प्रयागराज शहर में नो-व्हीकल जोन लागू कर दिया जाएगा। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित स्नान का अवसर मिल सके।
हालांकि, दूध, सब्जी, दवा, पेट्रोल-डीजल ले जाने वाले वाहन, एम्बुलेंस और सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर, पुलिस, प्रशासन) के वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
मेला प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और स्नान को सुगम बनाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष घाट निर्धारित किए हैं
- दक्षिण झूंसी: संगम द्वार ऐरावत घाट
- उत्तर झूंसी: संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट
- संगम द्वार भरद्वाज घाट
- संगम द्वार नागवासुकी घाट
- संगम द्वार अरैल घाट
मेला प्रशासन और पुलिस श्रद्धालुओं से नियमों का पालन करने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील कर रहे हैं, ताकि महाशिवरात्रि का पर्व शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हो।