सदा खुश रहने के लिए सकारात्मक सोच और राजयोग बहुत जरूरी, बीके सविता दीदी बोलीं- मेडिटेशन सबसे पावरफुल दवा

नोएडा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सुख शांति भवन में एक भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम ‘खुशनुमा जीवन जीने की कला’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 600 से अधिक भाई-बहनों ने भाग लिया। इसमें हमेशा खुश रहने, सकारात्मक सोच और हर कार्य में सफलता कैसे मिले इन सभी तरीकों को बारीकी से सीखा। मधुबन से पधारीं राजयोगिनी बीके डॉ. सविता दीदी ने बताया खुश रहने के लिए राजयोग बहुत जरूरी है, ये दुनिया की सबसे पावरफुल दवाई है।

सुख शांति भवन में डॉ. सविता दीदी के स्वागत के दौरान बीके दीदियां।

 नोएडा, सेक्टर 115 के सुख शांति भवन में  आयोजित कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ. सविता दीदी ने सभी को परमात्मा से जोड़ने का अनुभव कराया। डॉ. सविता दीदी के आगमन पर दिव्य फरिश्तों ने अद्भुत स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा के आह्वान और शिव ध्वजारोहण से की गई। साथ ही कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर गीत-संगीत व नृत्य प्रस्तुतियों ने भी सभी को खुश कर दिया।

प्रसिद्ध गायिका वैदेही गोयल ने अपनी सुरीली आवाज़ में शिव महिमा के भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं, आध्यात्मिक कवि और गीतकार मनोज खुशनुमा ने अपने अनूठे अंदाज में शिव अवतरण गाथा प्रस्तुत कर सभी को आत्मिक नवजागृति का संदेश दिया।

इस आयोजन में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भी शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनोज गुप्ता जी (ज़िला अध्यक्ष, बीजेपी नोएडा महानगर) एवं डॉ. नरेश शर्मा (डायरेक्टर, कैलाश हॉस्पिटल) उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, योगेंद्र शर्मा (प्रेसिडेंट, FONRWA नोएडा) एवं देवेंद्र त्यागी (प्रधान, रोजा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट) ने भी इस विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक और आध्यात्मिक सेवा कार्यों की सराहना करते हुए, इस पहल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

ब्रह्माकुमारी में सांस्कृतिक प्रस्तुत करते बाबा के बच्चे।

कार्यक्रम के अंत में बीके रिचा दीदी ने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया। उन्होंने उपस्थित लोगों को राजयोग मेडिटेशन की विधि सीखने और अपने जीवन को सुख-शांति से भरने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन ने सभी उपस्थितजनों को आध्यात्मिक ऊर्जा, सकारात्मकता और आत्मिक खुशी से भर दिया। इस कार्यक्रम में बीके रुचि, बीके अंजली और बीके तान्या का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

Read More

Read More