नोएडा। नोएडा के सेक्टर-48 स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र ओम शांति भवन में होली स्नेह मिलन कार्यक्रम “रूहानी रंग, प्रभु के संग” धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में प्रेम, शांति, खुशी और सद्भावना के रंग घोलते हुए सेवा केंद्र को दिव्य सजावट से सजाया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन बीके रुचि ने किया, जिन्होंने सभी को आध्यात्मिक रूप से जुड़ने और प्रभु के संग पावन रंग लगाने की प्रेरणा दी। इस मौके पर बच्चों और बड़ों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बहनों ने लौकिक और अलौकिक होली पर आधारित संगीतमय लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। वहीं, नियमित रूप से ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त करने वाले भाईयों का सामूहिक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।
बीके श्रीकांत ने सभा को संबोधित करते हुए प्रभु के संग अविनाशी रंग में रंगे रहने और सदा परमात्म छत्रछाया में सुरक्षित रहने का महत्व बताया। सेवा केंद्र प्रभारी बीके रिचा ने होली के आध्यात्मिक रहस्य को उजागर करते हुए सभी को “होली” (पावन) बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने राजयोग ध्यान के माध्यम से परमात्म गुणों और शक्तियों का अनुभव कराया।