वानखेड़े में RCB की ‘रॉयल’ वापसी, 10 साल बाद मुंबई को उसी के घर में हराया

"RCB टीम वानखेड़े में जीत का जश्न मनाती हुई"

आईपीएल 2025 के एक धमाकेदार मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से मात दी। यह जीत इसलिए भी खास रही, क्योंकि बेंगलुरु ने पूरे 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई को हराया है। पिछली जीत 2015 में हुई थी।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। RCB ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी।

विराट कोहली ने शानदार 67 रन बनाए, कप्तान रजत पाटीदार ने भी 64 रन की शानदार पारी खेली। जितेश शर्मा ने नाबाद 40 रन जड़े, वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने 37 रन का योगदान दिया। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट झटके, जबकि विग्नेश पुथुर को एक विकेट मिला।

मुंबई की कोशिश धरी रह गई
मुंबई की शुरुआत खराब रही, लेकिन तिलक वर्मा (56 रन) और हार्दिक पंड्या (42 रन) ने मिलकर 34 गेंदों में 89 रन जोड़कर मुकाबला रोमांचक बना दिया। मगर दोनों के आउट होते ही मुंबई की उम्मीदें भी टूट गईं। RCB की तरफ से क्रुणाल पंड्या ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि यश दयाल और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।

RCB की ये तीसरी जीत है। अब 4 मैचों में 6 अंकों के साथ टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। अब तक पांच में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है और 8वें स्थान पर है।

 

Leave a Comment

Read More

Read More