शामली (उत्तर प्रदेश)। शामली की होनहार छात्रा सावी जैन ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ अपने परिवार, स्कूल बल्कि पूरे जिले को गर्व का एहसास कराया है। CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में सावी ने 500 में से 499 अंक हासिल करके शामली टॉपर बनी हैं। यह उपलब्धि सावी और उनके स्कूल के लिए ऐतिहासिक है।
स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा
सावी जैन स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली की छात्रा हैं। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। मिठाइयां बांटी गईं और सावी को फूल-मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल ने सावी की तारीफ करते हुए कहा,“सावी एक अनुशासित, मेहनती और आत्मविश्वासी छात्रा रही हैं। हमें उस पर गर्व है।
परिवार, शिक्षक और स्कूल का सहयोग
अपनी सफलता के पीछे सावी किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि एक पूरी टीम को श्रेय देती हैं।
सावी ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता, शिक्षकगण, स्कूल के प्रिंसिपल, प्रशासन और निदेशक का हाथ है। सभी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे लगातार मोटिवेट किया।
उनके माता-पिता ने भी इस मौके पर कहा कि उन्होंने सावी को हमेशा स्वतंत्र माहौल दिया ताकि वह बिना किसी दबाव के पढ़ाई कर सके।
“हमने बस उसे प्रोत्साहित किया, उस पर विश्वास किया। बाकी उसकी मेहनत ने कर दिखाया।”
सावी की इस सफलता की खबर जैसे ही शहर में फैली, लोग बधाइयों के लिए उनके घर और स्कूल पहुँचने लगे। स्कूल में विशेष सभा आयोजित कर सावी को सम्मानित किया गया।\n\nस्थानीय विधायक, सांसद, और जिला प्रशासन ने भी सावी को बधाई दी और उनकी उपलब्धि को जिले के लिए “गर्व की बात” बताया। जिला प्रशासन ने सावी को सम्मानित करने की योजना भी घोषित की है।
सावी IAS अधिकारी बनना चाहती हैं
बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के बाद अब सावी का अगला लक्ष्य और भी ऊँचा है। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में जाना चाहती हैं।