अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सरकारी टीचर सहित पूरे परिवार पर बदमाशों ने हमला कर दिया। गुरुवार शाम को घर में घुसकर बदमाशों फायरिंग कर दी। फायरिंग में टीचर सुनील कुमार, पत्नी, 6 और डेढ़ साल की बेटी की मौत हो गई। नल के पास दंपति के शव पड़े मिले। उससे थोड़ी दूर दो मासूमों की लाशें पड़ी थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
सरकारी टीचर हैं सुनील कुमार
सुनील कुमार रायबरेली जिले के सुदामापुर गांव के रहने वाले थे। वह अमेठी के सिंहपुर ब्लॉक के पनहौना प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। वे तीन महीने से अपने परिवार के साथ अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे।
हमलावरों ने बेहद क्रूरता से पूरे परिवार की हत्या कर दी। और शुरुआती जांच में इसे पुरानी रंजिश का मामला माना जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार इस मामले की निगरानी कर रहे
यूपी पुलिस के उच्च अधिकारी, एसपी अनूप सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस जघन्य अपराध पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
सपा ने घटना को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने घटना को लेकर X पर पोस्ट किया है।
जिसमें सरेशाम घर में घुसकर एक शिक्षक उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या अंधाधुंध फायरिंग करके कर दी गई। सीएम योगी जो दूसरे प्रदेशों में जाकर सरेआम मंच से यूपी की कानून व्यवस्था का झूठा राग अलापते हैं। वो शर्म करें। यूपी में लगातार जनता जघन्य अपराधों से भयाक्रांत है।