प्रयागराज में 10 साल की मासूम की नृशंस हत्या, शरीर पर घाव और चोट के निशान मिले, 16 घंटे से थी लापता

प्रयागराज में 10 साल की मासूम की नृशंस हत्या, शरीर पर घाव और चोट के निशान मिले, 16 घंटे से थे लापता

प्रयागराज।  इंसानियत को शर्मसार करने का मामला फिर सामने आया है। यहां कक्षा दो में पढ़ने वाली 10 साल की मासूम से हैवानियत की गई है। ऐसा लग रहा है दरिंदों ने बच्ची को नृशंस तरीके से मारकर उसके दोनों हाथ तोड़े गए हों। जगह-जगह चोट के निशान भी मिले हैं। वहीं, ये भी सामने आया है कि खुद को बचाने के लिए बच्ची ने जद्दोहद भी की थी। ऐसे में लग रहा है कि बच्ची को जमीन पर पटक कर मारा गया हो। उसके कनपटी पर घहरा घाव बन गया।

प्रयागराज में 10 साल की मासूम की नृशंस हत्या, शरीर पर घाव और चोट के निशान मिले, 16 घंटे से थे लापता

क्या है पूरा मामला जानिए
सोरावं थाने क्षेत्र के एक गांव में बच्ची गुरुवार शाम को करीब साढ़े छह बजे घर से दवा लेने के लिए निकली थी। काफी देर इंतजार के बाद जब नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता हुई। पहले उन्होंने घर में पूछताछ की। लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर परिजन लोग पूरे गांव में ढूंढने लगे। लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। रिश्तेदारी में फोन करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं, खोजते खोजते गांव में ही एक व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारी बेटी दुर्गा पंडाल गई है। परिजनों का कहना है कि फिर हम लोग दुर्गा पंडाल में भी बेटी को खोजने गए। लेकिन वहां भी नहीं मिली।

16 घंटे से के बाद शव मिला
शुक्रवार यानी चार अक्टूबर को मासूम का शव घर से केवल 200 मीटर की दूरी पर 16 घंटे बाद धाने के खेत में शव मिला। बताया जा रहा है कि शरीर पर कपड़े नहीं थे। गांव वालों ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका जताई है।

गुमशुदगी दर्ज कराने से पहले ही मिल गई सूचना
परिजनों का कहना है कि हम लोग सुबह बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए जा रहे थे। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने बताया कि थोड़ी दूर पर शव मिला है। वहां पहुंचे, तो देखा तो धान के खेत में भीड़ लगी है। वहां एक बच्ची का शव पड़ा है। उसके सिर और हाथ पर चोट के निशान थे। हमें आशंका है कि उसके साथ दुष्कर्म किया होगा।

डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत का कहना है कि जांच जारी है। अभी साफ तौर पर कुछ नहीं बताया जा सकता। पुलिस टीमें बनाकर कई गांवों में छापेमारी, पूछताछ की जा रही है। इस कांड की अफसरों को रिपोर्ट भी देनी है। 6 अक्टूबर को CM योगी आदित्यनाथ का दौरा है। इससे पहले मामला खोल दिया जाए।

 

Leave a Comment

Read More

Read More