दिल्ली। सोमवार यानी आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बेटी मीसा भारती ‘लैंड फॉर जॉब’ घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए।
इस मामले में आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले जमीन ली गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसके बाद कोर्ट ने यादव परिवार को समन जारी किया था। अदालत ने लालू यादव और उनके परिवार को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है।
खबर अपडेट की जा रही है…