कमला हैरिस के दिए एक्सप्रेशन बन गए मीम मैटेरियल, लोग जमकर बना रहे हैं Meme

वायरल मीम्स के स्क्रीनशॉट- India TV Hindi

छवि स्रोत : सोशल मीडिया
वायरल मीम्स के स्क्रीनशॉट

अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव अब ज्यादा दूर नहीं है। चुनाव के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक, दोनों ही पार्टियां जमकर कैंपिनिंग कर रही हैं। इसी बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रेसिडेंशियल डिबेट में हुए। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप की किसी बात पर कमला हैरिस ने कुछ ऐसे एक्सप्रेशन दिए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। और जब कुछ भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होता है तो मीम बनाने वाले बड़ी ही तेजी से एक्टिव होते हैं और फिर मीम्स की बारिश कर देते हैं। अभी भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कमला हैरिस के वायरल एक्सप्रेशन पर लोगों ने मीम बनाने शुरु कर दिए।

कमला हैरिस के एक्सप्रेशन पर बनने लगे मीम

1. आज रात आप कौन सी कमला हैं?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मीम में कमला हैरिस की चार तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है। हर तस्वीर में उनके हाव-भाव अलग हैं। पहली तस्वीर में वो हंसती हुई नजर आती हैं तो दूसरी तस्वीर में मंद-मंद मुस्कुरा रही हैं। वहीं तीसरे और चौथे तस्वीर में मिलते-जुलते एक्सप्रेशन हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पूछा है, ‘आज रात आप कौन सी कमला हैं?’

2. दूसरे मीम में दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप हैं जो अपनी बात बोल रहे हैं। और वहीं दूसरी तस्वीर में कमला हैरिस की मुस्कुराने वाली तस्वीर है। इन दोनों तस्वीरों को मिलाकर मीम बनाया गया है कि, ‘जब आपका दोस्त किसी कहानी के बारे में झूठ बोल रहा हो और भूल गया हो कि आप वहां मौजूद थे।’

3. वहीं एक अन्य मीम में कमला हैरिस की एक उस फोटो का इस्तेमाल किया गया है जिसमें वो हंसती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मीम बनाया गया है कि, ‘यदि मैं तुम्हें यह भेज रहा हूं तो इसका मतलब है कि मैं देख रहा हूं कि तुम्हारा झूठ कितना बेबुनियाद है।’

कैंपेन में भारतीय गानों का तड़का

इन मीम्स से पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जो कमला हैरिस से जुड़ा हुआ था। इलेक्शन कैंपेन के बीच वायरल हो रहे वीडियो में कमला हैरिस के पक्ष में वोट करने के लिए कहा जा रहा है। वीडियो में कमला हैरिस के समर्थन में एक खास कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किया गया है, जिसे भारतीय-अमेरिकी नेता अजय भुटोरिया ने अपने X प्लेटफॉर्म से शेयर किया है। ‘नाचो-नाचो’ के नाम से लॉन्च किया गया यह सॉन्ग भारतीय फिल्म ‘RRR’ के फेमस ट्रैक सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ का रीक्रिएटेड वर्जन है।

ये भी पढ़ें-

ये कैसा शौक है! ब्लाउज और जींस पहनकर मेट्रो स्टेशन पर घूमते लड़के का Video हुआ वायरल

रील बनाते समय पैर फिसलने से गंगा नदी में गिरी लड़की, Video देख रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Source link

Leave a Comment

Read More

Read More