शाहजहांपुर। पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ में एक चोर और एक सिपाही घायल हो गए। एसओजी, स्वाट टीम, सर्विलांस सेल और रोजा थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की और मुठभेड़ में पांच चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में घायल चोर सूरज राठौर और सिपाही नितिन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार किए गए चोरों में अर्जुन, विष्णु गुप्ता, छोटू, पवन कुमार और सूरज राठौर शामिल हैं। इन चोरों ने 11 जनवरी को रोजा के ग्राम जमुका स्थित 440 केवी पावर ग्रिड के स्टोर में चोरी की थी, जिसमें ट्रांसफार्मर के उपकरण चुराए गए थे। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी किया गया लोहा और तांबा भी बरामद किया।
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में अर्जुन और सूरज राठौर पर पहले से 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। छोटू पर छह, विष्णु पर तीन और पवन पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई टाटा सफारी भी बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी मुबीन की तलाश में भी टीम जुटी है। आरोपी चोरों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने और मुबीन ने मिलकर रोजा पावर ग्रिड की बाउंड्री वाल में नकब लगाकर और स्टोर का ताला तोड़कर ट्रांसफार्मर के पार्ट्स चोरी किए थे।