नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद जहां बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है, वहीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान की सेहत पर चिंता जताने के बाद उर्वशी अचानक अपनी लग्जरी वॉच को फ्लॉन्ट करने लगीं, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई।
एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में उर्वशी से सैफ पर हुए हमले को लेकर सवाल किया गया। शुरुआत में उन्होंने सैफ की सेहत पर चिंता जाहिर की और कहा, “मैंने सुना है कि वह अब ठीक हो रहे हैं। यह बहुत दुखद है।” इसके तुरंत बाद उर्वशी ने अपनी लग्जरी वॉच का जिक्र करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, “डाकू महराज की सफलता पर मेरी मां ने मुझे ये डायमंड स्टडेड रोलेक्स वॉच गिफ्ट की और पापा ने ये मिनी वॉच गिफ्ट की। इसे पहनने में डर लगता है।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और उर्वशी की इस प्रतिक्रिया को असंवेदनशील बताया गया। ट्रोल्स ने उनकी जमकर आलोचना की, जिसके बाद उर्वशी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।
सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए उर्वशी ने लिखा, “डियर सैफ अली खान सर, मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको मजबूत बनाएगा। मैं यह बहुत ही दुखी मन और अपराधबोध के साथ लिख रही हूं। मैं इस बात से अनजान थी कि आपके साथ क्या हुआ है। अपनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की सफलता का जश्न मना रही थी और इस दौरान मुझे आपकी हालत का अंदाजा नहीं था। इसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं। कृपया मुझे माफ कर दीजिए।”
उन्होंने आगे लिखा, “आपको नजरअंदाज करने और इतनी असंवेदनशील होने के लिए मुझे खेद है। मैं भविष्य में ऐसा कोई कदम नहीं उठाऊंगी।”
उर्वशी की माफी के बावजूद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना जारी है। कई यूजर्स ने उनके माफीनामे को एक दिखावा करार दिया, तो कुछ ने इसे सही कदम बताया।