मुंबई। रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन दूसरी पारी में भी निराशाजनक रहा। मुंबई और दिल्ली की टीमों को उनकी नाकामी का खामियाजा भुगतना पड़ा। हालांकि, सौराष्ट्र के रवींद्र जडेजा ने अपनी घातक गेंदबाजी से धमाल मचाते हुए मैच में 12 विकेट चटकाए, जिससे सौराष्ट्र ने दिल्ली को 10 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
दिल्ली की टीम दूसरी पारी में महज 94 रनों पर सिमट गई। पंत ने 17 रन बनाए लेकिन जडेजा ने उन्हें दोनों पारियों में आउट किया। सौराष्ट्र ने महज 12 रनों का लक्ष्य 3.1 ओवर में हासिल कर लिया।
मुंबई के रोहित (28) और यशस्वी (26) ने शुरुआत तो ठीक की लेकिन बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। संकट में पड़ी मुंबई को शार्दुल ठाकुर (113*) और तनुष कोटियान (58*) की साझेदारी ने संभालते हुए दूसरी पारी में 274/7 तक पहुंचाया।
बेंगलुरु में कर्नाटक के रविचंद्रन स्मरण ने पंजाब के खिलाफ 203 रनों की शानदार पारी खेली। कर्नाटक ने पहली पारी में 475 रन बनाए, जबकि पंजाब ने जवाब में दिन खत्म होने तक 27/2 का स्कोर किया।