शाहजहांपुर ब्यूरो
दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को नाजायज तमंचे मय कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
थाना जलालाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने एक शातिर बदमाश देव सिंह पुत्र रामरहीस को ग्राम मलूकपुर के जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बदमाश देव सिंह थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डुही जदीद निवासी हैं। इसके खिलाफ थाने में आपराधिक मामले में अपराध दर्ज है। थाना जलालाबाद में बदमाश के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर दी गई है।
उधर थाना बंडा पुलिस ने आपराधिक मामले में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार बंडा थाना प्रभारी राकेश कुमार मौर्य अपने साथ सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला तथा मुख्य आरक्षी अजमेर सिंह, कान्स्टेबल जरनैल सिंह व महिला कान्स्टेबल संगीता यादव के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान उन्हें क्षेत्र में एक वांछित अपराधी की जानकारी मिली। उन्होंने पुलिस टीम के साथ पडरी चांदूपुर तिराहे से अभियुक्त मुकेश बाबू शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त मुकेश ग्राम बाबूपुर का है। जिसकी एक आपराधिक मामले में पुलिस तलाश रही थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर दी है।