शाहजहांपुर, ब्यूरो
जेसीआई वार्षिकोत्सव में जेसी सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के तीसरे दिन लीड कान्वेंट स्कूल में पर्यावरण पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई। जेसीआई वीक के अवेयरनेस फॉर एनवायरमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत पर्यावरण पर पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता स्कूल में आयोजित की गई।
जिसमें नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित चार्ट, पोस्टर्स व मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए। स्कूली छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर बहुत ही अच्छे डिजाइन बनाकर अपने पोस्टर्स को प्रदर्शित किया। बच्चों के हुनर को एवं उनकी सोच की सभी ने सराहना की।
मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉ. विपिन मिश्रा ने सर्वश्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। जबकि जेसीआई अध्यक्ष अभिषेक जायसवाल व वीक डायरेक्टर सचिन बाथम ने स्कूल की प्रधानाचार्य तराना जमाल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम निदेशक विनम्र अग्रवाल व विक्रांत गौतम सहित अमित शर्मा, भुवन बंसल, मोहित राठौर, सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।