माॅटिवेटर अनुज ने छात्रों को बताएं लक्ष्य निर्धारण करने के गुर

संचित। ग्रीन वैली कॉन्वेंट स्कूल में प्रोविसिओनल जोन ट्रेनर इं०अनुज गुप्ता ने इंटरमीडिएट छात्रों के लिए “लक्ष्य निर्धारण” विषय पर एक घंटे का विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया। इस सत्र का उद्देश्य छात्रों को उनके व्यक्तिगत और शैक्षिक जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए स्पष्ट तथा ठोस लक्ष्यों का निर्धारण करने के महत्व को समझाना था।

प्रशिक्षण सत्र में ट्रेनर अनुज गुप्ता ने छात्रों को सही दिशा में ध्यान केंद्रित करके व योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित करने के बारे में बताया। वहीं उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने तथा उन्हें योजनानुसार समय पर पूरा करने की तकनीकें समझाईं। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों का समाधान करते हुए उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में आने वाली बाधाओं का सामना करने के गुर सिखाए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि गुप्ता ने छात्रों को प्रोत्साहित करते कहा कि इस तरह के सत्र न केवल छात्रों की शैक्षिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण होते हैं बल्कि उनके आत्मविश्वास और जीवन के प्रति दृष्टिकोण को भी सकारात्मक दिशा में ले जाते हैं।
छात्रों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे अत्यंत लाभकारी अनुभव बताया। स्कूल निदेशक कंवर खां ने कहा कि ग्रीन वैली कॉन्वेंट स्कूल आगे भी ऐसे सत्रों का आयोजन करेगा।
इस अवसर पर प्रशिक्षक ई०अनुज गुप्ता, स्कूल निदेशक कंवर खां, सचिन बाथम, सीओ सिटी सौम्या पाण्डेय, पूजा त्रिपाठी, थाना प्रभारी रामचन्द्र मिशन, शशि गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, सचिन अग्रवाल, भुवन बंसल, विक्रांत गौतम, स्कूली छात्र-छात्राएं आदि शामिल हुए।

Leave a Comment

Read More

Read More