दैनिक उजाला-24 ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर में अवैध मदरसों की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने कार्यवाही कर दस अवैध मदरसों को बंद करा दिया है।
जिलाधिकारी हमीरपुर को जनपद में गैर मान्यता प्राप्त चल रहे मदरसों की लिखित शिकायत मिली। डीएम के आदेश के बाद जनपद में की गई छापेमारी के दौरान दस मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं। जिन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है।
मामला हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मांचा क्षेत्र का है। जहां एक गैर मान्यता प्राप्त मदरसा संचालित की शिकायत एसडीएम से की गई थी। जिसमें बताया गया था यह मदरसा अवैध रूप से चलाया जा रहे है। शिकायतकर्ता ने बताया कि यहां बच्चे नहीं आते हैं। बल्कि फर्जी हाजिरी चढ़ा कर लोगों ने मदरसे के नाम पर लाखों का चंदा जुटाया जा रहा है। उस पैसों से अवैध संपत्ति बनाई गई है। इसकी जांच करने अल्पसंख्यक अधिकारी हिमांशु अग्रवाल अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने मदरसे से जुड़े दस्तावेज चेक कर बच्चों का सत्यापन किया। जांच में मदरसा अवैध पाया गया। अल्पसंख्यक अधिकारी ने चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसे की जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत कराया।
हमीरपुर जिले में अवैध मदरसे की खबर पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो गई। प्रशासन ने जब जनपद में छापेमारी की तो इस दौरान दस अवैध मदरसे मिले हैं। जिलाधिकारी के आदेश के बाद इन्हें बंद करा दिया गया है।
हमीरपुर में काफी गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित चल रहे हैं। जिनमें से एक जिला मुख्यालय में संज्ञान में आया है। जबकि मौदहा में छः तथा राठ में तीन गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित होते पाए गए हैं। लोगों ने इसे अपनी आय का स्रोत बनाया हुआ था। फिलहाल प्रशासन ने अवैध चल रहे मदरसों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया है। वहीं सख्त चेतावनी दी है कि अगर कहीं भी अवैध मदरसे संचालित मिले तो अब मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।