Dainikujala24। शाहजहांपुर। मिर्जापुर क्षेत्र में जलालाबाद-ढाईघाट, शमशाबाद स्टेट हॉइवे पर स्थित कोलाघाट पुल के लोड टेस्ट और स्पीड टेस्ट का कार्य बीएचयू एवं आईआईटी के इंजीनियरों ने लगभग पूरा कर लिया है। अभी कुछ टेक्निकल टेस्ट बाकी हैं जो निर्धारित समय 23 सितम्बर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
आज शनिवार को पुल के सभी 62 पिलर्स का लोड टेस्ट हो जाने के बाद 40-40 टन पत्थर से भरे दो ट्रक दस से लेकर 50 किलोमीटर की स्पीड से पुल पर आगे पीछे दौड़ाकर स्पीड टेस्ट का कार्य किया गया।
कोलाघाट पुल का लोड टेस्ट कर रही बीएचयू एवं आईआईटी टीम के मुखिया इंजीनियर अश्वनी कुमार शुक्ला ने कहा कि अभी पुल के अभी सभी टेस्ट पूरे नहीं हुए हैं। उम्मीद है कि लोड टेस्ट, स्पीड टेस्ट और टेक्निकल टेस्ट का कार्य निर्धारित 23 सितम्बर तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पुल का टेक्निकल टेस्ट पूरा हो जाने के बाद रिपोर्ट सेतु निगम को सौंपी जाएगी। जबकि सेतु निगम के अधिकारी जिला प्रशासन के माध्यम से टेस्ट रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। अब कोलाघाट पुल चालू होने या न होने का निर्णय शासन स्तर से ही किया जाएगा।
वहीं शनिवार को लोड टेस्ट के बाद स्पीड टेस्ट देखने के लिए इस पुल को चालू करवाने के लिए पिछले दो वर्षों से आंदोलनकारी भी वहां मौजूद रहे कर जानकारी जुटा रहे थे। पुल की लगातार मांग को लेकर आंदोलन करने वाले जिला पंचायत सदस्य रामकुमार राठौर, किसान नेता रामवीर सिंह सोमवंशी, आप नेत्री तारा यादव, सपा नेता सूरजपाल सिंह यादव, डॉ०मोहित शर्मा व कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।