दैनिक उजाला-24 ब्यूरो, शाहजहांपुर। खुटार क्षेत्र के ग्राम नवदिया ओरीलाल में रविवार को सुबह ग्यारह बजे राजेंद्र प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी चाय बनाने के लिए किचन में गई। उन्होंने जैसे ही सिलेंडर खोल गैस चूल्हा जलाया। उसी वक्त सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर घर में रखे लगभग 70 हजार नकद, तीन चारपाई, बेड, गद्दा, चार बोरी गेहूं सहित अन्य घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया।आग की खबर लगते ही गृहस्वामी तथा आसपास के ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। तब तक मकान मालिक का हजारों का सामान स्वाहा हो चुका था। पीड़ित राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह सिलेंडर उन्होंने आज ही मैलानी स्थित एचपी गैस एजेंसी की होम डिलीवरी वैन से लिया था। उन्होंने नए सिलेंडर के रेगुलेटर को चूल्हे में लगा दिया। इधर जैसे ही उसकी पत्नी सुनीता ने चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जलाया अचानक धूं-धूं कर सिलेंडर में रेगुलेटर सहित आग लगा गई। उस समय घर में गृहस्वामी राजेंद्र प्रसाद, पत्नी सुनीता तथा उनके पुत्र संतोष कुमार व प्रेमशंकर सहित संतोष के बच्चे सेजल 4 वर्ष रागिनी 3 वर्ष मौजूद थे।
पीड़ित ने बताया वह सभी को सुरक्षित रहने के लिए घर से बाहर भाग निकले। लेकिन घर में रखा नकदी सहित सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
गृहस्वामी राजेंद्र ने बताया कि वह बेटों के साथ फुटकर सब्जी बेचने का काम करते हैं। शनिवार को खुटार की नखाशा बाजार से सब्जी बेचकर मिले 70 हजार नकद घर में रखे थे। सूचना के बाद भी गैस एजेंसी से न कोई कर्मचारी आया न ही एजेंसी वालों ने सुध लेने की जहमत उठाई। हालांकि हल्का लेखपाल अतुलेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। फिलहाल इस भयंकर आग में सब कुछ गंवा बैठा परिवार रह रहकर आंसू बहा रहा है। आखिर उनका सभी घरेलू सामान स्वाहा हो चुका है। वहीं राजेंद्र की सबसे बड़ी समस्या है कि उधार में लाई गई सब्जियों का भुगतान कैसे होगा।