शाहजहांपुर। मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया। घरवाले भी खासे परेशान हैं कि आखिर वृद्ध व्यक्ति गए कहां हैं। हालांकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार ग्राम चावर खास में रहने वाला एक वृद्ध व्यक्ति घर से खेत जाने की कहकर लौटा नहीं। घरवालों ने आसपास क्षेत्रों में उसे तलाशा लेकिन कोई भी कुछ भी नहीं बता पा रहा है। आखिरकार वृद्ध रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब होने की सूचना उसके पुत्र ने पुलिस को दर्ज कराई है।
ग्राम चावर खास निवासी श्रीकृष्ण ने दर्ज कराई गुमशुदगी में पुलिस को बताया कि मेरे 60 वर्षीय पिता भीकम विगत 12 सितम्बर को प्रातः दस बजे घर से खेत पर जाने के लिए कहकर निकले थे। श्रीकृष्ण ने बताया कि उसके पिता आज तक वापस घर पर नहीं लौटे हैं। बताया कि उन्होंने
रिश्तेदारों तथा सगे सम्बन्धियों में गायब हुए पिता की खोजबीन की। लेकिन आजतक मेरे पिता का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस ने रहस्यमयी ढंग से ग़ायब हुए वृद्ध की गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
