प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन

आगरा। प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन में राउंड टेबल इंडिया और लेडीज सर्कल संस्था के सहयोग से दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विद्यालय की प्रधानाचार्य  नरगिस बेगम की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें बच्चों के दांतों का परीक्षण किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।

इस कार्यक्रम में राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष पूरु अरोड़ा और लेडीज सर्कल की अध्यक्ष निधि अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ साक्षी अग्रवाल, अंकित माथुर, रुबी गुप्ता, हिमानी अग्रवाल, और श्रेया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम में क्या हुआ….. 
  1. दन्त परीक्षण और दवाइयों का वितरण: सभी बच्चों का मुफ्त दन्त परीक्षण किया गया और उन्हें दवाइयां दी गईं।
  2. टूथब्रश, टूथपेस्ट, और माउथवॉश का वितरण: बच्चों को ओरल हाइजीन के महत्व को समझाने के लिए निशुल्क टूथब्रश, टूथपेस्ट, और माउथवॉश प्रदान किए गए।
  3. कला प्रतियोगिता: बच्चों के बीच एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें किले से गणेश जी की प्रतिमा बनानी थी। कक्षा 2 की छात्रा उर्मी, मयंक, रोहित, प्रिंस, और कक्षा 1 की छात्रा मानसी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य श्रीमती नरगिस बेगम और शिक्षक सचिन सिसौदिया का विशेष योगदान रहा। इस प्रकार के आयोजन न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि उनके समग्र विकास में भी योगदान करते हैं।

Leave a Comment

Read More

Read More